● HRD मंत्री 'निशंक' 14 मई को शिक्षकों के साथ होंगे रूबरू, Webinar से पहले पूछें सवाल
● सवाल पूछने के लिए शिक्षकों को #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट करना होगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 14 मई को दोपहर 12:00 बजे शिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन करेंगे। इस वेबिनार में देशभर के शिक्षक उनसे उनके फेसबुक पेज या ट्विटर के जरिए जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं शिक्षक उनसे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। सवाल पूछने के लिए शिक्षकों को #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट करना होगा।
शिक्षकों के साथ आयोजित किए जाने वाले इस वेबिनार कार्यक्रम को लेकर एचआरडी मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा, मेरे दिल शिक्षकों के लिए हमेशा के विशेष स्थान रहा है। इसलिए मैं अगला वेबिनार शिक्षकों के लिए आयोजित करने का ऐलान करते हुए बहुत ही उत्साहित हूं। आपके सवालों और सुझावों का स्वागत है।
इससे पहले 5 मई को एचआरडी मंत्री ने देशभर के छात्रों से वेबिनार के जरिए लाइव संवाद किया था। इस मौके पर उन्होंने कई छात्रों के सवालों का जवाब दिया था। इस वेबिनार में ही उन्होंने जेईई मेन और नीट 2020 परीक्षाओं की डेट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन परीक्षा होगी जबकि जेईई एडवांस का आयोजन अगस्त में किया जाएगा। वहीं नीट 2020 का आयोजन 26 जुलाई को होगा।
No comments:
Write comments