1 जुलाई से विद्यालय खोलने के आदेश के संबंध में विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री/बेसिक शिक्षा मंत्री को ज्ञापन लिखकर पुनर्विचार की मांग की गयी, देखें ज्ञापन।
एक जुलाई से विद्यालय खोले जाने के विरोध में शिक्षक संघ
लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अखिल भारतीय शिक्षक संघ समेत अन्य ने एक जुट होकर सूबे समेत राजधानी में एक जुलाई से परिषदीय विद्यालय खोलकर शिक्षकों को बुलाने के आदेश के विरोध किया है।
संघ का कहना है कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व मध्यप्रदेश में अगस्त तक विद्यालय बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं, उप्र में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय गलत है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन उत्तर प्रदेशीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि कंटेमेंट जोन बढ़े हैं। वहीं, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा और हाथरस में प्रकोप अपने चरम पर है। सभी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक जुलाई से विद्यालय न खोलने और शिक्षकों के न बुलाने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
No comments:
Write comments