कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो सकती हैं स्थगित
यदि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित होती है तो फिर इन परीक्षाओं को भी कुछ समय के लिए टाला जा सकता है।...
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और परिजनों के दबाव को देखते सीबीएसई की जुलाई में प्रस्तावित दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा सकती हैं। साथ ही जिन विषयों की परीक्षाएं अभी होनी है, उस विषयों में छात्रों को प्री-बोर्ड या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर औसत अंक प्रदान कर प्रमोट किया जा सकता है। इसके अलावा छात्रों को एक और भी विकल्प दिया जा सकता है, जिसमें उन्हें संबंधित विषयों में अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा का विकल्प भी शामिल है।
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से प्रस्तावित
फिलहाल सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से प्रस्तावित है। इनमें दसवीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होनी है। जबकि बारहवीं की बची परीक्षाएं पूरे देश भर में होनी है।
No comments:
Write comments