केंद्रीय विद्यालयों में 20 जून के बाद शुरू हो सकती है एडमिशन प्रक्रिया
लॉकडाउन के चलते केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की लटकी प्रक्रिया 20 जून के बाद शुरू हो सकती है। फिलहाल इसे लेकर तेजी से तैयारी चल रही है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। जिसमें आवेदन के दौरान मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा ताकि आवेदन से जुड़ी प्रगति की जानकारी उन्हें समय-समय पर दी जा सके। प्रवेश मिलने की सूचना भी मोबाइल पर ही दी जाएगी।
वैसे भी केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पिछले कई सालों से चल रही है। साइबर कैफे आदि के खुलने के बाद अभिभावकों के ऑनलाइन आवेदन में भी आसानी होगी। फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन को इसे लेकर मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार है।
No comments:
Write comments