69000 भर्ती का मुख्य अभियुक्त अब तक पहुंच से बाहर, चंद्रमा यादव की तलाश में एसटीएफ की दबिश जारी
69000 शिक्षक भर्ती धांधली के आरोपियों पर शिकंजा, चंद्रमा के खिलाफ जारी होगा गैर जमानती वारंट
विवेचना कर रही एसटीएफ तैयारी में जुटी, कोर्ट में जल्द देगी अर्जी, तीन अन्य पर भी होगी कार्रवाई
प्रयागराज | 17 Jun 2020
प्रयागराज। 69 हजार शिक्षक भर्ती पास कराने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद मामले की जांच में जुटी एसटीएफ फरार आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराएगी। इसके लिए जल्द ही कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। उधर एसटीएफ ने सरगना व अन्य आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की भी तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षक भर्ती गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस जेल भेज चुकी है। हालांकि दो नामजद आरोपी मायावती व धर्मेंद्र उर्फ आलोक नहीं पकड़े जा सके। विवेचना के दौरान ही प्रतापगढ़ निवासी दुर्गेश सिंह का भी नाम गिरोह के सदस्य के तौर पर सामने आया जिसके बाद पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गई। उधर विवेचना शुरू होते ही एसटीएफ ने नकल माफिया चंद्रमा यादव को भी मुकदमे में वांछित कर दिया।
बता दें कि चंद्रमा धूमनगंज स्थित स्कूल का प्रबंधक है जो टीईटी में धांधली की कोशिश के दौरान जेल भेजा गया था। वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर है और शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सरगना केएल पटेल ने पूछताछ में बताया था कि वह लगातार चंद्रमा के संपर्क में था इसी आधार पर उसे मुकदमे में वांछित किया गया।
एसटीएफ को विवेचना करते हफ्ते भर होने को हैं लेकिन अब तक गिरफ्तारी के मामले में वह एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। ऐसे में अब फरार चारों आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो टीम इसकी तैयारी में जुटी है। जल्द ही इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। उधर आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भी लेने की तैयारी है।
जानकारों का कहना है कि रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। दरअसल सोरांव पुलिस की जांच में अब तक यह बात स्पष्ट नहीं है कि पेपर लीक हुआ या नहीं। पूर्व एसएसपी समेत मामले की जांच में जुटे अफसर भी इस बाबत कुछ बोलने से इंकार करते रहे। उधर परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था समेत अन्य अफसरों ने भी फिलहाल यह मानने से इंकार ही किया है कि पेपर लीक हुआ। ऐसे में एसटीएफ के सामने यह राज खोलना बड़ी चुनौती है।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव के स्कूल से पेपर आउट होने की बात सामने आने के बाद एसटीएफ ने उसकी तलाश तेज कर दी है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है। एसटीएफ ने चंद्रमा यादव की तलाश में प्रतापगढ़ और भदोही में भी छापेमारी की थी। वहां से कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई लेकिन चंद्रमा का पता नहीं चल सका। वह इस प्रकरण में मोस्ट वांटेंड है। प्रतापगढ़ के कई अभ्यर्थियों की सूचना पर एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
वहीं डॉ. केएल पटेल की संपत्ति भी एसटीएफ के निशाने पर आ गई है। एसटीएफ के अधिकारी फर्जीवाड़ा मामले की विवेचना के साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि सरगना के पास कहां-कहां और कितनी चल व अचल संपत्ति है। साथ ही आर्थिक स्रोत व बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उस पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
No comments:
Write comments