69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा और नकल कराने के मुख्य आरोपी डॉ. कृष्ण लाल पटेल को रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ
प्रयागराज | वरिष्ठ संवाददाता
69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा और नकल कराने के मुख्य आरोपी डॉ. कृष्ण लाल पटेल को शिवकुटी पुलिस ने शुक्रवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। सूचना मिलने पर एसटीएफ भी थाने पहुंच गई और सहायक शिक्षक भर्ती की भी जानकारी एकत्र की। आठ घंटे तक उससे पूछताछ की गई। उसके बयान के आधार पर एसटीएफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गौरतलब है कि लखनऊ एसटीएफ ने फरवरी 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड में नकल कराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ ने शिवकुटी थाना क्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकल कराने वाला मुख्य आरोपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ कृष्ण लाल पटेल है। शिवकुटी पुलिस ने इस मुकदमे उसे वांटेड कर दिया। एक साल से पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। सहायक शिक्षक भर्ती में जब सोरांव पुलिस ने फर्जीवाड़ा के आरोपी में डॉ. केएल पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो शिवकुटी पुलिस ने उसे अपने मुकदमे में पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लिया। शुक्रवार को 8 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मिला था। इस दौरान डॉ पटेल के अधिवक्ता भी थाने में मौजूद रहे। इस केस की विवेचक शिवकुटी थाने के दरोगा शिवचरण ने बताया कि आरोपी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डॉ. पटेल से एसटीएफ ने सहायक शिक्षक भर्ती में जानकारी एकत्र की।
No comments:
Write comments