69000 भर्ती में सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक और याचिका दाखिल
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सीबीआई जांच व परीक्षा निरस्त करने की मांग वाली याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल की गई है। याचिका दो अभ्यर्थियों अजय कुमार ओझा तथा उदयभान चौधरी ने दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि परीक्षा के दिन ही पेपर लीक के संबंध में एसटीएफ ने एक मुकदमा दर्ज कराया था याचिका में परीक्षा निरस्त करने तथा एसटीएफ पर सरकार के दबाव में काम करने के आधार पर जांच सीबीआई से कराए जाने की प्रार्थना की है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। ब्यूरो
No comments:
Write comments