69000 : अब ललितपुर में चयनित टॉपर को लेकर सवाल, प्रकरण सोशल मीडीया में हुआ वायरल
राज्य प्रयागराज : शिक्षक भर्ती की जिला आवटन सूची में प्रदेश के ललितपुर जिले में ऐसे अभ्य्धी का चयन हुआ है, जो वहीं तैनात शिक्षा अधिकारी का पुत्र है।आरोप है कि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेटिंग करके उसका चयन नंबर एक पर करा लिया है। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सभी इसे धांधली करार दे रहे हैं।
शिक्षाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर को पत्र सौंपकर इसकी जांच की गुहार लगाई है। असल में, शिक्षाधिकारी के पुत्र ने आवेदन में शिक्षामित्र कॉलम को भरा है इससे उसे भारांक हासिल हो गया और वह शीर्ष पर पहुंच गया। अब इसका निस्तारण काउसिलिंग में ही हो सकेगा। इसके पहले भी कई प्रकरण ऐसे सामने आ चुके हैं। जिसमें वर्ग आदि की गड़बड़ियां हैं।
No comments:
Write comments