सहारनपुर में अनामिका शुक्ला बनकर काम कर रही थी कोई और महिला, वॉर्डन बर्खास्त, नियुक्त करने वालों को बचाने का आरोप
सहारनपुर : अनामिका शुक्ला के नाम पर हुए फर्जी नियुक्ति कांड में सहारनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वॉर्डन को बर्खास्त कर दिया गया है। सहारनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह ने बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक और विद्यालय की वॉर्डन को नोटिस भेजकर जबाव मांगा था। जवाब मिलने पर पहली नजर में दोनों की ही लापरवाही सामने आई थी।
इस पर वार्डन ललिता देवी को राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही और अनामिका शुक्ला के कार्यभार ग्रहण करने के समय नियुक्ति पत्र में अंकित निर्देशों का अनुपालन न करने और उच्चाधिकारियों के बिना मानदेय जारी करने को लेकर वार्डन की लापरवाही पर उसकी संविदा समाप्त कर दी गई। इसी तरह जिला समन्वयक के खिलाफ कार्यवाही को भी शासन को लिखा गया है।
इस प्रकरण में वार्डन ललिता शर्मा का कहना है कि विभागीय अधिकारियों ने उसे बली का बकरा बनाया है। गलती केवल उसी की नहीं, बल्कि चयन समिति की भी है। जो नियुक्ति पत्र विद्यालय में आया था, उसमें जिन अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments:
Write comments