भावना के बाद सामने आई एक और फर्जी शिक्षिका वेद कुमारी
Anamika Shukla Case: सहारनपुर में फर्जीवाड़े में कस्तूरबा की एक और अध्यापिका के खिलाफ तहरीर
सहारनपुर। भावना के बाद जिले में अब वेदकुमारी नाम की फर्जी शिक्षिका सामने आई है। यह शिक्षिका जनपद के तोताटांडा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में 2018 से तैनात है। खास बात यह है कि वेद कुमारी ने भी अपने पिता का नाम और पता वही दिया हुआ है, जो अनामिका शुक्ला के नाम पर भावना ने भरा था।
सहारनुपर के कस्तूरबा स्कूल मुजफ्फराबाद में फर्जी कागजात के आधार पर अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी कर रही भावना की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है।...
सहारनपुर । सहारनुपर के कस्तूरबा स्कूल मुजफ्फराबाद में फर्जी कागजात के आधार पर अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी कर रही भावना की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े का एक और मामला सामने आया है। वन ग्राम तोता टांडा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत वेद कुमारी के प्रमाण-पत्र जांच में संदिग्ध पाए गए। विभाग ने अध्यापिका के खिलाफ थाना जनकपुरी में तहरीर दी है।
बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने प्रमाण-पत्र संदिग्ध होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वेद कुमारी करीब एक वर्ष से स्कूल में अध्यापिका थी। प्रमाण-पत्रों की जांच कराने के लिए कई बार उसे बुलाया गया लेकिन वह टालती रही। उन्होंने बताया कि वेद कुमारी भी मैनपुरी जिले की है। बीएसए के मुताबिक डीसी बालिका आदित्य नारायण शर्मा द्वारा थाने में दी तहरीर दी गई है। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि अध्यापिका के जो प्रमाण-पत्र विभाग में जमा हैं, वह उसके नाम से नहीं हैं।
No comments:
Write comments