अनामिका प्रकरण...मास्टरमाइंड की तलाश में एसटीएफ ने मैनपुरी में डाला डेरा शातिर के भाई की निशानदेही पर पुष्पेंद्र की तलाश में छापे मार रही एसटीएफ
मैनपुरी। चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ आगरा ने जिले में डेरा डाल लिया है। पुलिस हिरासत में शातिर के भाई जसवंत की निशानदेही पर एसटीएफ पुष्पेंद्र की तलाश में छापे मार रही है। चर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले में कासगंज पुलिस की हिरासत में आई सुप्रिया ने मैनपुरी निवासी पुष्पेंद्र उर्फ राज से अनामिका शुक्ला के नाम के अभिलेख हासिल करने की बात कही थी।
कासगंज पुलिस ने शातिर पुष्पेंद्र उर्फ राज उर्फ गुरु के भाई जसवंत को तीन दिन पहले हिरासत में ले लिया था। अब मामले की जांच एसटीएफ आगरा कर रही है। एसटीएफ आगरा ने भोगांव क्षेत्र गांव नगला खरा निवासी पुष्पेंद्र की तलाश में मैनपुरी में डेरा डाल लिया । शनिवार को पुष्पेंद्र की तलाश में एसटीएफ ने भोगांव और मैनपुरी नगर में अलग-अलग स्थानों पर दबिश, लेकिन शातिर पुष्पेंद्र पकड़ में नहीं आया।
No comments:
Write comments