अनामिका शुक्ला प्रकरण में फ़र्ज़ी शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भण्डाफोड़, स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा जारी प्रेस नोट देखें।
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने राज्य के कस्तूरबा विद्यालयों में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का खुलासा किया है। एसटीफ ने फर्रूखाबाद में तैनात सहायक अध्यापक के साथ जौनपुर और हरदोई के बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में तैनात दो बाबुओं को गिरफ्तार किया है।
● फर्रूखाबाद में तैनात सहायक अध्यापक के साथ जौनपुर, हरदोई के बीएसए ऑफिस में तैनात दो बाबु गिरफ्तार
● यूपी एसटीफ ने इनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल के साथ ही बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज किए बरामद
● मैनपुरी का मूल निवासी और फर्रूखाबाद में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ गुरुजी है गैंग का सरगना
वाराणसी
यूपी के कस्तूरबा विद्यालयों में फर्जी दस्तावेज पर गोंडा की रहने वाली मेधावी अनामिका शुक्ला की मेहनत और मेधा लूटकर नौकरी दिलाने वाले गैंग का एसटीएफ ने भंडाफोड़ कर दिया है। एसटीफ ने फर्रूखाबाद में तैनात सहायक अध्यापक के साथ जौनपुर और हरदोई के बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तर में तैनात दो बाबुओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास एक लाइसेंसी पिस्टल के साथ बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यूपी एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना मैनपुरी का मूल निवासी और फर्रूखाबाद में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ राज उर्फ सुशील उर्फ गुरुजी पुत्र महराम सिंह है। फर्जी दस्तावेज से नौकरी दिलाने के लिए यह कई नाम से कई जिलों में पैसा लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के लिए जाना जाता रहा।
ऐसे तैयार करते थे जाली प्रमाणपत्र
प्रवक्ता ने बताया कि इस गैंग में मेधावी छात्रों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र जांच के बहाने जमा करके फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी लोगों को नौकरी दिलाने के खेल में जौनपुर जिले के बीएसए दफ्तर में तैनात आनंद सिंह भी शामिल रहा। बीएसए जौनपुर दफ्तर में यह जिला समन्वयक अधिकारी के पद पर तैनात है। हरदोई के बीएसए दफ्तर के प्रधान लिपिक ही रामनाथ भी इस भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं। एसटीएफ ने इस गैंग के पास से दो मोबाइल फोन, एक डीएल, एक आधार कार्ड, एक लाइसेंसी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
फर्जी नौकरी करने वाली कई अनामिका पकड़ी
बता दें कि गोंडा की रहने मेधावी अनामिका शुक्ला के मार्कशीट और प्रमाणपत्र पर प्रदेश के 25 जिलों में फर्जी अनामिका नौकरी कर रही थी। फर्जी नौकरी करने वाली कई अनामिका अब तक पकड़ी जा चुकी हैं। इस गैंग ने प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, बागपत, कासगंज, सहारनपुर, अम्बेडकरनगर और अलीगढ़ सहित कई दर्जन जिलों में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी दिलाने का काम किया है।
No comments:
Write comments