स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बदलाव, मंजूरी मिलते ही परिवहन विभाग देगा आदेश
● बच्चों की सुरक्षा के प्रस्ताव पर शासन की सहमति
● जल्द मंजूरी मिलते ही परिवहन विभाग देगा आदेश
लखनऊ | 16 Jun 2020
कोरोना वायरस के दौर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। आने वाले दिनों में स्कूल खुलने के बाद स्कूल वाहनों में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे? इसके लिए तैयारी शुरू हो गई। स्कूल वाहनों की नियमावली में कई बदलाव किए जाएंगे। इस संबंध में विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने विभागीय पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
परिवहन विभाग आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मोटर वाहन से जुड़े कई प्रस्ताव भेजे गए। स्कूल वाहनों में सीट बेल्ट से जुड़े मामले पर शासन स्तर पर बैठक में विचार-विमर्श कर लिया गया है। 19 मई को प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति मिली है। नियमावली में बदलाव के प्रारूप पर फैसला होना है। अपर परिवहन आयुक्त राजस्व एके पांडेय ने बताया कि स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े प्रस्ताव को शासन भेजा है।
No comments:
Write comments