जुलाई के दूसरे सप्ताह से माध्यमिक विद्यालय खोलने की तैयारी
लखनऊ। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित स्कूलों को जुलाई के दूसरे सप्ताह से चरणबद्ध रूप से खोलने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शिक्षा अधिकारियों से इस पर सुझाव मांगे हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद को योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव ने बृहस्पतिवार को सभी डीआईओएस और शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने अफसरों को बताया कि स्कूल खोलने के लिए कई सुझाव मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने 11-12वीं की कक्षाएं 6 जुलाई से संचालित करने, के एक सप्ताह बाद 9-10वीं और जुलाई के अंतिम सप्ताह में 6-8 तक की कक्षाएं संचालित करने का सुझाव दिया है। इन सुझावों पर मंथन के बाद निर्णय किया जाएगा।
No comments:
Write comments