फर्रुखाबाद : तीन जगह नौकरी कर रही वार्डन, दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित रहने पर शुरू हुई जांच में खुलासा।
फर्रुखाबाद। अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद जिले के कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी के तीन जिलों में नौकरी का मामला सामने आया है। इसकी जांच शुरू कर हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के आदेश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की वार्डन, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच शुरू हुई है।
इसमें कायमगंज की वार्डन निधि गुप्ता, शिक्षिका मंजू सिंह व कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने नहीं आई। बीएसए ने इनके अभिलेखों की फोटो कॉपी के आधार पर जांच शुरू करने में कमालगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन संध्या द्विवेदी के अलीगढ़ व फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग में नौकरी करने की जानकारी मिली, लेकिन वह किस पद पर और इन जिलों में कहां पर कार्यरत है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, बीईओ ललित मोहन पाल को कायमगंज व विद्यालय की वार्डन निधि गुप्ता के पते पर नगला खरा मैनपुरी जांच करने भेजा। वहां दूसरी निधि गुप्ता मिलीं जो बढ़पुरब्लाक के प्राइमरी विद्यालय गंगा द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तैनात हैं।
फर्रुखाबाद। अनामिका शुक्ला प्रकरण के खुलासे के बाद जिले के कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी के तीन जिलों में नौकरी का मामला सामने आया है। इसकी जांच शुरू कर हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद के आदेश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की वार्डन, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के अभिलेखों की जांच शुरू हुई है।
इसमें कायमगंज की वार्डन निधि गुप्ता, शिक्षिका मंजू सिंह व कमालगंज की वार्डन संध्या द्विवेदी अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने नहीं आई। बीएसए ने इनके अभिलेखों की फोटो कॉपी के आधार पर जांच शुरू करने में कमालगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन संध्या द्विवेदी के अलीगढ़ व फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग में नौकरी करने की जानकारी मिली, लेकिन वह किस पद पर और इन जिलों में कहां पर कार्यरत है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, बीईओ ललित मोहन पाल को कायमगंज व विद्यालय की वार्डन निधि गुप्ता के पते पर नगला खरा मैनपुरी जांच करने भेजा। वहां दूसरी निधि गुप्ता मिलीं जो बढ़पुरब्लाक के प्राइमरी विद्यालय गंगा द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तैनात हैं।
No comments:
Write comments