सहारनपुर, मैनपुरी और दिल्ली तक फर्जी अनामिकाओं की तलाश
■ अनामिका प्रकरण
● शिक्षिका के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस ने खंगाली
● पुलिस का दावा- कथित शिक्षिका जल्द ही गिरफ्तार होगी
कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। सहारनपुर के साथ साथ ही मैनपुरी और दिल्ली में भी शिक्षिका की तलाश किया जा रहा है। पुलिस मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है। साथ ही पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस ने मैनपुरी, दिल्ली में भी कथित शिक्षिका की तलाश शुरू कर दी है। सहारनपुर में भी अनामिका शुक्ला के नाम से एक शिक्षिका ने नौकरी की थी। फर्जीवाडे का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने थाना जनकपुरी में एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेक कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पहुंचकर मामले की पड़ताल की थी। पुलिस ने अनामिका शुक्ला से जुड़ा पूरा रिकार्ड भी कब्जे में लिया है। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
शिक्षिका का दस्तावेज में आईडी के नाम पर एक आधार कार्ड लगा है। उसी आधार कार्ड से ही बैंक में सैलरी अकाउंट खोला गया था। बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए विद्यालय में नियुक्ति को भी आधार बनाया गया था। सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने शिक्षिका के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस महिला की तलाश शुरू कर दी है।
अनामिका शुक्ला प्रकरण में तफ्तीश जारी है। कुछ तथ्य हाथ आए हैं।जल्द ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा होगा। दिनेश कुमार पी, एसएसपी
No comments:
Write comments