एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौर में यूपी अपनी गति को तेज कर चुका है। हमारा प्रदेश संकट के समय भी गतिमान रहा है। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रफ्तार नहीं थमी माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियां बदले हुए स्वरूप में जारी हैं। शिक्षण संस्थान खुद को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर लेकर आए और बच्चों का भविष्य गढ़ना शुरू किया। डॉ.शर्मा भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में शिक्षाविदों, शिक्षा और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ संवाद कर रहे थे। डॉ.शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का असर प्रदेश के युवाओं पर पड़ेगा। केंद्र सरकार ने दूरदर्शिता से निर्णय किए, जिससे देश की शिक्षा प्रणाली को और ऊंचे स्तर पर ले जाने में मदद मिली। ऑनलाइन शिक्षा को वृहद स्तर पर पहुंचाने के लिए सरकार ने पीएम ई-विद्या कार्यक्रम शुरू किया।
No comments:
Write comments