अब प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला आया सामने, केस दर्ज, असली प्रीति बेरोजगार।
अब प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी, केस दर्ज, असली प्रीति बेरोजगार
वाराणसी : अनामिका के बाद पूर्वांचल के जौनपुर व आजमगढ़ जिले में प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला सामने आया है। असली प्रीति यादव बेरोजगार है। जौनपुर के सिकरारा थाने में इस संबंध में शनिवार देर रात एफआईआर भी दर्ज कर ली गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मैनपुरी में रहने वाली प्रीति यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक व पवई आजमगढ़ में वॉर्डेन की नियुक्ति हासिल की है। हाईस्कूल,इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों की जांच हुई तो वे जौनपुर के सिकरारा की प्रीति यादव के निकले। जौनपुर और मैनपुरी की प्रीति यादव के आधारकार्ड भी अलग निकले। असली प्रीति यादव की मार्कशीट पर नकली प्रीति यादव के दो जगह से नौकरी करने के मामाले में विभाग की ओर से केस असली प्रीति ने भी कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक के लिए आवेदन किया था, लेकिन उम्र नौ दिन कम होने से नौकरी नहीं मिली। अब उसके दस्तावेज के आधार पर दो जगह नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है।
अब प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी, केस दर्ज, असली प्रीति बेरोजगार
वाराणसी : अनामिका के बाद पूर्वांचल के जौनपुर व आजमगढ़ जिले में प्रीति यादव के नाम पर दो जगह नौकरी का मामला सामने आया है। असली प्रीति यादव बेरोजगार है। जौनपुर के सिकरारा थाने में इस संबंध में शनिवार देर रात एफआईआर भी दर्ज कर ली गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि मैनपुरी में रहने वाली प्रीति यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक व पवई आजमगढ़ में वॉर्डेन की नियुक्ति हासिल की है। हाईस्कूल,इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों की जांच हुई तो वे जौनपुर के सिकरारा की प्रीति यादव के निकले। जौनपुर और मैनपुरी की प्रीति यादव के आधारकार्ड भी अलग निकले। असली प्रीति यादव की मार्कशीट पर नकली प्रीति यादव के दो जगह से नौकरी करने के मामाले में विभाग की ओर से केस असली प्रीति ने भी कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक के लिए आवेदन किया था, लेकिन उम्र नौ दिन कम होने से नौकरी नहीं मिली। अब उसके दस्तावेज के आधार पर दो जगह नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है।
No comments:
Write comments