पॉलीटेक्निक में 10 परीक्षा केंद्र डिबार, 15 को चेतावनी, देखें डिबार एवं चेतावनी मिलने वाले केंद्रों की सूची।
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 10 परीक्षा केंद्रों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। 15 संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में समिति द्वारा विषय सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर, 2019 की परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज की जांच और संबंधित संस्थाओं के स्पष्टीकरण के परीक्षण के बाद यह सहमति बनी है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक व कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इनकी संबद्धता पर विचार के लिए प्रकरण संबद्धता समिति को भेजने का भी निर्णय लिया गया है। जिन संस्थाओं को चेतावनी जारी की गई है समिति उन संस्थाओं के सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर का फिर से परीक्षण करेगी। इसके बाद ही इन्हें दोबारा परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में फैसला,
संस्थाओं की संबद्धता पर विचार के लिए संबद्धता समिति को भेजा गया प्रकरण।
ये केंद्र है डिबार : डिबार होने वाली संस्थाओं में आजाद पॉलीटेक्निक भरतीपुर पलहना आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पॉलिटेक्निक खोरमपुर बेलड आजमगढ़, इंदु प्रकाश पॉलीटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी सुमरी मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट मोलनापुर मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पॉलिटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमनावे फूलपुर आजमगढ़, एसएनएसके इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी गाजीपुर और डॉ. विजय इस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी शामिल हैं।
इन्हें मिली चेतावनी : आजमगढ़ के रुद्रा पॉलीटेक्निक गौरा,
एमएसजी पॉलिटेक्निक कॉलेज जबलपुर खरैला, मां शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी गहजी, काशी चंद्रदेव यादव प्राविधिक शिक्षण संस्थान बिल्हौर सदर, बैजनाथ राम नरेश कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक बिलरिया। गाजीपुर के लाला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी जखनिया, काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी सानंदनगर, लुटावन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट जैतपुर, काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक नारायणपुर, ठाकुर तेजबहादुर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी करम, सत्य देव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गांधीपुरम् बोरसिया। इसी तरह बलिया के श्रीमती फुलहेरा स्मारक कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक कमला और मऊ के मां भगवान कुंवर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक शामिल हैं।
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने 10 परीक्षा केंद्रों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। 15 संस्थाओं को कड़ी चेतावनी दी है। प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में समिति द्वारा विषय सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर, 2019 की परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज की जांच और संबंधित संस्थाओं के स्पष्टीकरण के परीक्षण के बाद यह सहमति बनी है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक व कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इनकी संबद्धता पर विचार के लिए प्रकरण संबद्धता समिति को भेजने का भी निर्णय लिया गया है। जिन संस्थाओं को चेतावनी जारी की गई है समिति उन संस्थाओं के सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर का फिर से परीक्षण करेगी। इसके बाद ही इन्हें दोबारा परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में फैसला,
संस्थाओं की संबद्धता पर विचार के लिए संबद्धता समिति को भेजा गया प्रकरण।
ये केंद्र है डिबार : डिबार होने वाली संस्थाओं में आजाद पॉलीटेक्निक भरतीपुर पलहना आजमगढ़, मां वैष्णव मां शारदा पॉलिटेक्निक खोरमपुर बेलड आजमगढ़, इंदु प्रकाश पॉलीटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ, बाबा रामदल सूरजदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी सुमरी मऊ, ऋषि राम नरेश टेक्निकल इंस्टीट्यूट मोलनापुर मऊ, श्री सहदेव पौधारिया पॉलिटेक्निक कॉलेज रसड़ा बलिया, बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अमनावे फूलपुर आजमगढ़, एसएनएसके इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी गाजीपुर और डॉ. विजय इस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वाराणसी शामिल हैं।
इन्हें मिली चेतावनी : आजमगढ़ के रुद्रा पॉलीटेक्निक गौरा,
एमएसजी पॉलिटेक्निक कॉलेज जबलपुर खरैला, मां शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी गहजी, काशी चंद्रदेव यादव प्राविधिक शिक्षण संस्थान बिल्हौर सदर, बैजनाथ राम नरेश कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी और स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक बिलरिया। गाजीपुर के लाला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी जखनिया, काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी सानंदनगर, लुटावन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट जैतपुर, काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक नारायणपुर, ठाकुर तेजबहादुर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी करम, सत्य देव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गांधीपुरम् बोरसिया। इसी तरह बलिया के श्रीमती फुलहेरा स्मारक कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक कमला और मऊ के मां भगवान कुंवर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक शामिल हैं।
No comments:
Write comments