उच्च शिक्षा विभाग : स्नातक प्रवेश 15 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश, शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी।
लखनऊ : देश के उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के नए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया।
राज्य विश्वविद्यालयों में होगी मिड-टर्म व सेशनल परीक्षा, शैक्षिक सत्र 2020-21 का नया कैलेंडर जारी
इसके तहत स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य ऑनलाइन कक्षाएं आगामी चार अगस्त से शुरू हो जाएंगी। नया प्रवेश लेने वाले छात्रों की कक्षाएं पहली अक्टूबर से शुरू होंगी। विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी कैलेंडर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि एक अक्तूबर होगी तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि पहली नवंबर होगी।
उच्च शिक्षा : ऑनलाइन कक्षाएं चार अगस्त से होंगी शुरू।
लखनऊ :: प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने रविवार को नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर देया। इसके तहत स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य ऑनलाइन कक्षाएं आगामी चार अगस्त से शुरू हो नानी। हालात सामान्य होने पर ही हली अक्टूबर से शिक्षण कार्य प्रत्यक्ष कक्षाओं में शुरू किया जा सकता है। विशेष सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी इस शैक्षणिक कैलेंडर में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। प्रवेश की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में शिक्षण कार्य शुरू करने की तिथि एक अक्तूबर होगी तो स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में शिक्षण कार्य 1 नवंबर से शुरू होगा।
No comments:
Write comments