चेतावनी के बाद भी 47 शिक्षकों ने नहीं दिए दस्तावेज, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
बुधवार तक का मौका, दोपहर बाद लापरवाहों पर होगी कार्रवाई
विस्तार
कासगंज : बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे फर्जीवाड़े की जांच में शिक्षकों की लापरवाही संदेह बढ़ा रही है। जांच के लिए जिले के 47 शिक्षकों ने अपने दस्तावेज शिक्षा विभाग को नहीं दिए हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी दस्तावेज न देने पर विभाग ने लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि बुधवार दोपहर तक दस्तावेज नहीं दिए तो वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी। इस नोटिस के बाद भी मंगलवार को लापरवाह शिक्षक दस्तावेज जमा करने नहीं पहुंचे।
अनामिका प्रकरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े की जांच तेजी के साथ की जा रही है। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच चल रही है। अब तक लगभग 35 प्रतिशत शिक्षामित्रों ने अभी दस्तावेज नहीं दिए हैं। उन्हें फिलहाल बुधवार तक का समय दिया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग के 47 शिक्षक ऐसे पाए गए हैं जो बार बार चेतावनी और निर्धारित समय गुजरने पर भी दस्तावेज नहीं दे रहे।
अनामिका शुक्ला के बाद सामने आया नया मामला, एक डिग्री पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक, ऐसे हुआ खुलासा इन्हें पहले तीन जुलाई तक का समय दिया गया था फिर छह जुलाई तक समय बढ़ाया। उसके बाद 10 जुलाई का अंतिम मौका दिया। फिर भी जब लापरवाह शिक्षकों ने दस्तावेज नहीं दिए तो अब शिक्षा विभाग ने सोमवार को इन सभी लापरवाहों को नोटिस जारी कर दिया। बुधवार दोपहर तक का अंतिम समय दिया गया है। शिक्षकों की यह लापरवाही फर्जीवाड़े का संदेह बढ़ा रही है।
No comments:
Write comments