कासगंज : शिक्षकों से 52 बिंदुओं पर मांगा गया जवाब, जांच के दायरे में आए शिक्षकों को तीन पेज का फार्म भरना होगा
कासगंज : 2010 से अब तक हुई शिक्षकों की भर्ती के बाद जिले में तैनात शिक्षक- शिक्षकों की जांच नये सिरे से शुरू हो गई है। समिति में अब बेसिक शिक्षा अधिकारी के शामिल होने के बाद जांच में तेजी आ गई है। जांच के दायरे में आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक तीन पेज का फार्म भरना होगा। जिसमें 52 विंदुओं पर जानकारी दर्ज करने को कहा गया है। फार्म जमा होने के बाद जांच कमेटी सभी का सत्यापन कराएगी।
No comments:
Write comments