फैसला: बीटेक अंतिम वर्ष में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे, 70 सवालों के जवाब दो घंटे में देने होंगे
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 1 सितम्बर से होंगी। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में बहु विकल्पीय प्रश्नों 'एमसीक्यू प्रणाली' पर आधारित और स्वकेन्द्रों पर होंगी। इसके लिए 560 केन्द्र बनाए जाएंगे। नोएडा, आगरा, गाजियाबाद समेत जिन जिलों में अधिक कॉलेज हैं, वहां 10- 15 नोडल सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा बीटेक समेत अन्य विषयों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रोन्नत होने वाले छात्रों के अंकपत्र जुलाई के अंत तक जारी कर दिए
जाएंगे।
ये निर्णय सोमवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में लिए गए। देर शाम एकेटीयू ने बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा शिड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। प्रवक्ता आशीष मिश्र ने बताया कि बीटेक अंतिम वर्ष की बहुविकल्पीय प्रणाली पर आधारित परीक्षा में छात्रों को 2 घंटे में 70 सवालों के जवाब देने होंगे। बीटेक अंतिम वर्ष के साथ बैक पेपर परीक्षा भी होगी।
No comments:
Write comments