209 विश्वविद्यालयों ने करवा ली है अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा: यूजीसी
- 818 विश्वविद्यालयों ने जवाब भेजा, 603 ने परीक्षा करवा ली या करवाने की तैयारी
- 394 विश्वविद्यालय ने कहा, अगस्त-सितंबर में करवाएंगे परीक्षा
राज्यों के विरोध के बीच 209 विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित करवा ली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने देश के सभी 993 विश्वविद्यालयों से परीक्षा को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। इसी के तहत 818 विश्वविद्यालयों ने अभी तक अपना जवाब भेजा है। इसके तहत 603 ने परीक्षा करवा ली या करवाने की तैयारी में है।
यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन के मुताबिक, इस महामारी से छात्रों को बचाना जरूरी है। हालांकि उनके व्यापक हित और भविष्य को देखते हुए परीक्षा का फैसला लेना पड़ा है। दरअसल दुनियाभर के अधिकतर विश्वविद्यालय लिखित परीक्षा के आधार डिग्री दे रहे हैं।
परीक्षा को लेकर सभी 993 विश्वविद्यालयों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें 818 विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 जुलाई तक अपना जवाब भेजा है । इसमें 121 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, 291 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 51 सेंट्रल यूनिवर्सिटी व 355 स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इससे पता चलता है कि देश के कई विश्वविद्यालयों ने या तो परीक्षाएं करवा ली हैं या प्रक्रिया चल रही है। हमने सभी राज्यों से 30 सितंबर तक परीक्षा अनिवार्य रूप से करवाने को कहा है। इसके लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। इसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित मोड शामिल है।
● - 209 विश्विद्यालयों ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाकर रिजल्ट जारी कर चुके हैं या करने वाले हैं।
● - 394 विश्वविद्यालय यूजीसी की 6 जुलाई की गाइडलाइन के तहत (ऑनलाइन, ऑफलाइन या मिश्रित मोड) अगस्त या सितंबर में करवाने की तैयारी कर रहे हैं।
● - शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 35 नए विश्वविद्यालयों को मान्यता मिली थी। इसके तहत 2020 सत्र से नया बैच शुरू होगा। इसमें 27 प्राइवेट, 7 स्टेट और 1 डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी है।
No comments:
Write comments