फतेहपुर : विद्यालयों में भेजी गई एक करोड़ 84 लाख धनराशि, मिडडे मील की धनराशि बच्चों के खाते में जाएगी भेजी।
फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को घरों में मध्याह्न भोजन योजना का लाभ देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के खाते में एक करोड़ 83 लाख 92 हजार 720 रुपये की धनराशि भेज दी है। जिले के 2650 परिषदीय स्कूल, 122 एडेड स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दोपहर का भोजन देने का प्रावधान है। यह व्यवस्था 2004 से लागू है। वर्तमान समय में इन स्कूलों के दो लाख 38 हजार बच्चों को योजना का लाभ मिल रहा है। करोना संक्रमण के कारण तीन महीने से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल रहा है।
ऐसे में विभाग ने बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में लागत राशि के साथ कोटेदार के यहां से अनाज आवंटन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्कूलों में अभिभावकों के बैंक खाते और आधार संकलित करा गए हैं। शिक्षा विभाग ने मांग के अनुरूप स्कूलों को भोजन लागत राशि भी भेज दी है। डीसी एमडीएम आशीष दीक्षित ने बताया कि अभिभावकों के खातों में भेजने के लिए जिन स्कूलों में धनराशि कम पड़ती है, वह अलग से मांगपत्र भेज सकते हैं। जल्द ही अवशेष धनराशि खातों में भेज दी जाएगी।
फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को घरों में मध्याह्न भोजन योजना का लाभ देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के खाते में एक करोड़ 83 लाख 92 हजार 720 रुपये की धनराशि भेज दी है। जिले के 2650 परिषदीय स्कूल, 122 एडेड स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दोपहर का भोजन देने का प्रावधान है। यह व्यवस्था 2004 से लागू है। वर्तमान समय में इन स्कूलों के दो लाख 38 हजार बच्चों को योजना का लाभ मिल रहा है। करोना संक्रमण के कारण तीन महीने से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल रहा है।
ऐसे में विभाग ने बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में लागत राशि के साथ कोटेदार के यहां से अनाज आवंटन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्कूलों में अभिभावकों के बैंक खाते और आधार संकलित करा गए हैं। शिक्षा विभाग ने मांग के अनुरूप स्कूलों को भोजन लागत राशि भी भेज दी है। डीसी एमडीएम आशीष दीक्षित ने बताया कि अभिभावकों के खातों में भेजने के लिए जिन स्कूलों में धनराशि कम पड़ती है, वह अलग से मांगपत्र भेज सकते हैं। जल्द ही अवशेष धनराशि खातों में भेज दी जाएगी।
No comments:
Write comments