बीएसए ऑफिस की लापरवाही से 278 शिक्षकों को परेशानी
पैन कार्ड का ब्यौरा टाइपिंग में त्रुटि की वजह से गलत हो गया है। इस संबंध में लेखा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गलती कहां हुई इसकी जांच कर कार्रवाई होगी। ये कोई फर्जी शिक्षक नहीं हैं, इनके पैन कार्ड का सत्यापन कराया जाएगा। शिक्षकों से भी सत्यापन में सहयोग करने की अपेक्षा है। - बीएन सिंह, बीएसए
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से 278 शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल गलत अंकित हो गई। विभागीय लापरवाही की वजह से अब इन शिक्षकों को परेशानी हो रही है। अब बेवजह उन्हें सत्यापन के लिए बीआरसी का चक्कर लगाना होगा। गड़बड़ी मिलने के बाद बीएसए ने लेखा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है। बेसिक शिक्षा विभाग के शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद से शासन के निर्देश पर शिक्षकों का अधिकारियों ने इस संबंध में जो सत्यापन कराया जा रहा है। इस सूची उपलब्ध कराई है, उसमें कड़ी में सभी बेसिक शिक्षा टाइपिंग त्रुटि की वजह से 278 अधिकारियों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल शिक्षकों के पैन कार्ड की डिटेल गलत हो गई। इनके नाम, पिता का नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि में व्यापक गलतियां हैं।
No comments:
Write comments