जल्द जारी होंगे सीबीएसई के नतीजे, बोर्ड एक दिन पहले छात्रों को सूचित करेगा
नई दिल्ली। सीआईएससीई ने दसवीं व बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। सीबीएसई के नतीजे 15 जुलाई तक कभी भी जारी हो सकते हैं। हालांकि अब तक बोर्ड ने नहीं की है। नतीजे जारी करने से कम से कम एक दिन पहले इसकी सूचना छात्रों को दी जाएगी। जल्द ही तिथि घोषित हो सकती है।
दरअसल परीक्षाएं रद्द होने के बाद बोर्ड ने 15 जुलाई तक नतीजे जारी करने की बात कही थी। बोर्ड का कहना है कि छात्रों को पहले सूचना देकर बताया जाएगा कि रिजल्ट कब और कैसे देखना है। सीआईएससीई के रिजल्ट में मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई भी मेरिट लिस्ट के बिना ही परिणाम जारी कर सकता है। मालूम हो कि बची हुई परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद उनके लिए अलग से मूल्यांकन योजना तैयार की गई है। जिसके विषय में बोर्ड पहले ही घोषणा कर चुका है।
No comments:
Write comments