इंटरनेट सुविधा और टैबलेट के बिना ऑनलाइन प्रशिक्षण कारगर नहीं
प्रयागराज : मिशन प्रेरणा के तहत आधारशिला, ध्यानाकर्षण तथा शिक्षा संग्रह मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण इन दिनों सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को दिया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा था कि प्रशिक्षण से पहले इंटरनेट और टैबलेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूर दराज के शिक्षकों को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीआरसी के ही कंप्यूटर में नेट नहीं चल रहा है।
मोबाइल फोन से प्रशिक्षण किसी भी हाल में उपयुक्त नहीं है। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह का कहना है कि जब तक नेट सुविधा और टैबलेट की व्यवस्था न की जाए तब तक प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया जाए। क्योंकि संसाधनों के बिना प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिलेगा
No comments:
Write comments