शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा ‘मानव संपदा’ पोर्टल
प्रयागराज : मानव संपदा पोर्टल में राज्य विद्यालय, राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मचारियों के दस्तावेजों का सत्यापन करके अपलोड करने का निर्देश है। यह काम 24 जुलाई तक पूरा हो जाना था। लेकिन, वेबसाइट के सही से काम न करने के कारण अभी तक ब्योरा अपलोड नहीं हो पाया। उच्च शिक्षा निदेशक ने विशेष सचिव उच्च शिक्षा को इस संबंध में पत्र भी लिखा है।
शासन के निर्देशानुसार शिक्षक व कर्मचारियों पोर्टल व वेबसाइट में शिक्षक व कर्मचारियों का समस्त अंक पत्र, प्रमाणपत्र, आधार व पैन नंबर, जीपीएफ नंबर, नियुक्ति की तारीख, कहां और किस रूप में कार्यरत हैं जैसे डाटा को अपलोड करना है। लेकिन वेबसाइट की काम न करने से ब्योरा अपलोड नहीं हो पा रहा है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा का कहना है कि शिक्षक व कर्मचारियों का ब्योरा अपलोड करने में थोड़ी दिक्कत आ रही है। लेकिन, सारा काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
मानव सम्पदा पोर्टल की तकनीकी खामियों एवं डाटा अपलोडिंग में समस्याओं के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) का पत्र।
मानव संपदा पोर्टल पर विवरण संसोधन व दस्तावेज अपलोड करने की तिथि बढ़ाने की मांग
लखनऊ। प्रदेश के महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए निदेशक उच्च शिक्षा ने शासन को पत्र लिखा है। महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। निदेशक ने अपने पत्र में पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में आ रही सभी दिक्कतों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि इन समस्याओं के कारण निर्धारित तिथि तक कार्य कराने में कठिनाई आ रही है।
No comments:
Write comments