प्रदेश में खुलेंगे दो दर्जन नए डिग्री कॉलेज, बुंदेलखंड व पूर्वांचल को मिलेगी प्राथमिकता
लखनऊ। योगी सरकार प्रदेश में लिए दो दर्जन से अधिक नए डिग्री कॉलेज खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें बुंदेलखंड व पूर्वांचल को प्राथमिकता दी जाएगी। भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में उच्च शिक्षा के विकास का वादा किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जिलों में प्रवास के दौरान लोगों की मांग पर राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने नए कॉलेज खोलने का प्रस्ताव तैयार किया है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक नए कॉलेज जल्द खोले जाएंगे।
No comments:
Write comments