राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में तैनात एक दर्जन से अधिक शिक्षकों की सेवा की जाएगी समाप्त
प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में तैनात करीब एक दर्जन शिक्षकों की जल्द ही सेवा समाप्त होगी। उनके अभिलेख सत्यापन में खामियां प्रमाणित हुई हैं, शिक्षा निदेशालय पिछले वर्षो में तैनात शिक्षकों के अभिलेख जांच रहा है। जिन शिक्षकों के अभिलेख गड़बड़ मिले हैं, उनमें से कुछ ने पक्ष रखा है, बाकी ने जवाब देना उचित नहीं समझा। अगले सप्ताह सूची निर्गत करने की तैयारी है।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन लंबे समय से चल रहा है, इधर शासन ने माध्यमिक कालेजों में तैनात शिक्षकों के अभिलेख जांचने का आदेश दिया है। शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2012 व 2014 आदि में एलटी ग्रेड शिक्षक के रूप में तैनात शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन शुरू किया तो गड़बड़ियां मिली हैं। संदिग्ध अभिलेख वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने उनका पक्ष पूछा गया, कुछ शिक्षकों ने अपना जवाब दिया है लेकिन, अधिकांश ने मौन साध लिया है। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने बताया कि शिक्षकों को सूची अगले सप्ताह जारी करने की तैयारी है। इसके बाद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
No comments:
Write comments