लखनऊ। लखनऊ और देवरिया में एक ही नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर का मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षिका का वेतन रोक दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार का कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। तब तक की अवधि में शिक्षिका का वेतन रुका रहेगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवरिया में तैनात शिक्षिका और देवरिया में तैनात शिक्षिका के नाम, जन्मतिथि व पैन नंबर एक जैसे पाए गए हैं। लखनऊ की शिक्षिका के सभी दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है। अब देवरिया के दस्तावेज जांचे जाने हैं। देवरिया के शिक्षा अधिकारियों के अनुसार शिक्षिका को प्रमाणपत्रों की जांच कराने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया था। जांच पूरी होने तक की अवधि में शिक्षिका का वेतन रोक दिया गया है। सत्यापन के लिये उपस्थित न होने से गहराया शक संबंधित शिक्षिका के मामले में सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद काफी कम दिख रही है। एक नाम की दो शिक्षिकाएं होना तो संभव है पर पैन नंबर व जन्मतिथि भी एक हो जाए ऐसा व्यवहारिक नहीं है। देवरिया में तैनात शिक्षिका सत्यापन के लिए भी उपस्थित भी नहीं हो रही। इससे शक और बढ़ गया है। शुरुआती तौर पर तो यह एक ही प्रमाण पत्र पर दो जगह नौकरी करने का मामला नजर आ रहा है। बहरहाल पूरी स्थिति जांच के बाद ही साफ हो पाएगी
No comments:
Write comments