CBSE Result: लखनऊ की दिव्यांशी जैन को मिले 600 में से 600 नंबर, पूरे देश में किया टॉप, 88% बच्चे हुए पास
CBSE Topper Divyanshi jain: लखनऊ की दिव्यांशी जैन को सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पूरे 100 पर्सेंट नंबर मिले हैं। दिव्यांशी आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा हैं।
● सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने पूरे देश में टॉप किया
● दिव्यांशी ने 600 में से 600 नंबर हासिल कर पूरे लखनऊ का मान बढ़ाया है
● डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने दिव्यांशी जैन से मुलाकात कर बधाई दी है
● पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दिव्यांशी जैन ने पूरे देश में इतिहास रच दिया। उन्होंने 12वीं में 600 में से 600 नंबर हासिल करके पूरे देश में लखनऊ का नाम रोशन किया है। शहर के नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं, उनके घर पर लोग मुंह मीठा करवा रहे हैं। वहीं, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दिव्यांशी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा है कि 'सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
जानकारी के अनुसार, दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। सीबीएसई ने 12वीं लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन 600 में से 600 अंक पाकर ऑल इंडिया टॉप किया है। दिव्यांशी जैन के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन हैं, उनकी गणेशगंज में दुकान है। दिव्यांशी की माता सीमा जैन गृहिणी हैं।
आर्ट्स सब्जेक्ट में मिले 100 पर्सेंट नंबर
अपने रिजल्ट के बाद दिव्यांशी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किए हैं। दिव्यांशी ने बताया कि हाईस्कूल में उन्हें 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके ये सफलता हासिल की है।
बता दें कि लखनऊ में सीबीएसई से संबद्ध करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जाता है। यहां से करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार दोपहर को इनके नतीजे जारी किए गए हैं। नतीजे जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट ठप हो गई। काफी मशक्कत के बाद नतीजे देखे गए।
88.78 फीसदी रहा सीबीएसई के 12वीं कक्षा का परिणाम
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को अचानक 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है, जोकि पिछले साल के मुकाबले अच्छा है। इस वर्ष 10.59 लाख विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा में सफलता पाई है। अपने परिणाम से विद्यार्थी काफी खुश है।
No comments:
Write comments