UGC ने दी जानकारी, फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर 177 यूनिवर्सिटी ने नहीं लिया अब तक फैसला
ज्यादातर विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने को राजी
हाल ही में यूजीसी ने अपनी संशोधित गाइडलाइन तैयार कर विश्वविद्यालयों के सामने पेश की थी। ये गाइडलाइंस फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर जारी की गई थीं। गाइडलाइंस आने के बाद सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षाओं को लेकर उथल पुथल शुरू हो गई।
ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने गुरुवार को इस विषय पर कहा कि परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति बताने के लिए विश्वविद्यालयों से संपर्क किया गया था। अभी तक केवल 640 विश्वविद्यालयों ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर जवाब दिया है। बता दें कि इनमें से लगभग 454 विश्वविद्यालयों ने या तो परीक्षा आयोजित करा ली हैं या फिर वो करना को लेकर विचार कर रहे हैं। लेकिन 177 विश्वविद्यालय अभी भी ऐसे हैं, जिन्होंने फाइनल परीक्षाओं पर कोई निर्णय नहीं लिया है। एएनआई के अनुसार, यूजीसी ने सूचना दी है कि 2019-20 के दौरान स्थापित हुए 27 प्राइवेट विश्वविद्यालय फाइनल ईयर की परीक्षा के लिए मान्य नहीं हैं।
No comments:
Write comments