फतेहपुर : 65 और उत्कृष्ट विद्यालयों का होगा चयन, विद्यालय के बेहतर शिक्षक को मिलेगा सम्मान।
सभी 13 ब्लॉकों से पांच-पांच स्कूलों का होगा चयन
उत्कृष्ट स्कूल के बेहतर शिक्षक को मिलेगा सम्मान
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 65 और उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन करेगा। इन स्कूलों के सर्वाधिक क्रियाशील एक शिक्षक को पांच सितंबर को डीएम सम्मानित करेंगे। इससे पहले जिले में 357 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन हो चुका है। उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने-अपने ब्लाक से पांच-पांच स्कूलों की सूची मांगी है। चयनित विद्यालयों की पत्रावली 14 अगस्त को बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन की व्यवस्था 2017-18 से लागू हुई है। इस सत्र में कुल 93 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हुए थे। 2018 19 में 264 उत्कृष्ट विद्यालय का चयन किया गया था। इस तरह से वर्तमान समय में जिले में कुल 357 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं। चालू सत्र में प्रति ब्लाक पांच उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया जाना है। इसके लिए बीएसए ने सभी बीईओ को मंगलवार को पत्र जारी कर दिया है।
उत्कृष्ट विद्यालय के मानकों में पौधरोपण भी :: 2018-19 और 2019-20 के नामांकन में वृद्धि के प्रतिशत के से दिसंबर तक वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक के साथ फर्नीचर आदि। नवाचार एवं साथ छह से 14 वर्ष के बच्चों की कुल जनसंख्या के सापेक्ष विद्यालयों में अधिकतम नामांकन। नामांकन के सापेक्ष अक्तूबर उपस्थिति में वृद्धि का तुलनात्मक विवरण प्रतिशत में। पिछले सत्र की परिणाम सीट। भौतिक वातावरण में विद्यालय का परिवेश जैसे रंगाई पुताई, पेयजल, टाइल्स, पौधरोपण, आईसीटी विधि से बच्चों की पढ़ाई। यह सभी मानक पूरे करने वाले स्कूल उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में शामिल होंगे।
सभी 13 ब्लॉकों से पांच-पांच स्कूलों का होगा चयन
उत्कृष्ट स्कूल के बेहतर शिक्षक को मिलेगा सम्मान
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 65 और उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन करेगा। इन स्कूलों के सर्वाधिक क्रियाशील एक शिक्षक को पांच सितंबर को डीएम सम्मानित करेंगे। इससे पहले जिले में 357 उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन हो चुका है। उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने-अपने ब्लाक से पांच-पांच स्कूलों की सूची मांगी है। चयनित विद्यालयों की पत्रावली 14 अगस्त को बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा।
उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन की व्यवस्था 2017-18 से लागू हुई है। इस सत्र में कुल 93 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हुए थे। 2018 19 में 264 उत्कृष्ट विद्यालय का चयन किया गया था। इस तरह से वर्तमान समय में जिले में कुल 357 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हैं। चालू सत्र में प्रति ब्लाक पांच उत्कृष्ट विद्यालयों का चयन किया जाना है। इसके लिए बीएसए ने सभी बीईओ को मंगलवार को पत्र जारी कर दिया है।
उत्कृष्ट विद्यालय के मानकों में पौधरोपण भी :: 2018-19 और 2019-20 के नामांकन में वृद्धि के प्रतिशत के से दिसंबर तक वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक के साथ फर्नीचर आदि। नवाचार एवं साथ छह से 14 वर्ष के बच्चों की कुल जनसंख्या के सापेक्ष विद्यालयों में अधिकतम नामांकन। नामांकन के सापेक्ष अक्तूबर उपस्थिति में वृद्धि का तुलनात्मक विवरण प्रतिशत में। पिछले सत्र की परिणाम सीट। भौतिक वातावरण में विद्यालय का परिवेश जैसे रंगाई पुताई, पेयजल, टाइल्स, पौधरोपण, आईसीटी विधि से बच्चों की पढ़ाई। यह सभी मानक पूरे करने वाले स्कूल उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में शामिल होंगे।
No comments:
Write comments