प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता का नारा बुलंद किया है लेकिन कोरोना के कारण यूपी बोर्ड इस मुहिम में पिछड़ गया है। हाईस्कूल स्तर से ही छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले साल यूपी बोर्ड को प्लम्बर, सोलर सिस्टम मरम्मत, आपदा प्रबंधन और इलेक्ट्रिशियन का कोर्स तैयार करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कोर्स निर्धारण का काम पूरा नहीं हो सका। अब चूंकि 2020-21 का शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, इसलिए ये कोर्स अगले साल शुरू होने की उम्मीद हैं।
छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व और कौशल विकास के लिए हाईस्कूल के कोर्स में व्यावसायिक शिक्षा के वैकल्पिक विषय के रूप में इन कोर्स को शामिल करने की योजना है। नौकरी के अवसर सीमित होने और बढ़ती जनसंख्या व उनकी जरूरतों को देखते हुए सरकार ने यह निर्देश दिया था। ताकि हाईस्कूल-इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद युवा रोजगार से जुड़ सकें। ये अलग बात है कि इनमें छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत कम रहती है। इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिए विषय विशेष शिक्षकों को रखा जाता है।
हाईस्कूल में पहले से संचालित पूर्व व्यावसायिक कोर्स
पहले से हाईस्कूल स्तर पर 25 पूर्व व्यावसायिक कोर्स पढ़ाए जा रहे हैं। 10वीं मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी एवं आईटीईएस, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल समेत 25 कोर्स पहले से संचालित हैं।
No comments:
Write comments