लखनऊ। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को बीकेटी विकास खंड के ग्राम नवादा पहुंचकर गंगा स्वयं सहायता द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के लिए बनाये जा रहे स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता देखी। मंत्री ने वहां पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी कि अपनी देखरेख में समय पर ड्रेस पहुंचवाएं। इस दौरान मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना महामारी के कारण दिल्लीए मुंबई जैसे शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से स्वयं सहायता समूहों से स्कूल ड्रेस बनवाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही है या नहींए इसे देखने के लिए वे औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। दरअसल स्वयं सहायता समूहों को परिषदीय स्कूलों के बच्चों की सकूल ड्रेस बनाए जाने की जिम्मेदारी सरकार द्वारा दी गई है। ताकी स्कूल बंद की अवधि के दौरान बच्चों की स्कूल ड्रेस भी तैयार हो सके। साथ ही कोरोना महामारी की मार झेल रहे स्वंय सहायता समूहों को भी आय अर्जित करने की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश के तमाम जनपदों में स्वयं सहायता समूहों को स्कूल ड्रेस बनाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। ड्रेस बनाने की प्रक्रिया की निगरानी की सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को लगाया गया है। मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सीधे बीकेटी स्थित स्वयं सहायता समूह के केंद्र पर पहुंचे। जिस कपड़े से ड्रेस तैयार की जा रही है उसकी गुणवत्ता जांची।
No comments:
Write comments