मिर्जापुर : डीएम से मिलने पहुंचे बीएसए लेकिन नहीं लगाया था मास्क, ठोका जुर्माना।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कोरोना काल के समय बीएसए को लापरवाही करना भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के समय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगा दिया है।
मिर्जापुर जिले में बुधवार को बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह किसी सरकारी कार्य से डीएम सुशील कुमार पटेल से मिलने गए थे, लेकिन जब वह डीएम के सामने पहुंचे तो उनके मुंह पर मास्क नहीं था। डीएम ने उनसे पूछा कि आपका मास्क कहां है।
इस पर बीएसए को ध्यान आया और उन्होंने जेब में हाथ डाला लेकिन उनके पास मास्क नहीं मिला, न ही उनके पास रूमाल मिला। इस पर डीएम ने उनको डांट लगाई और कहा कि आप जिला स्तरीय अधिकारी हैं। जब आप ही नियम का पालन नहीं करेंगे तो दूसरे कैसे करेंगे।
उन्होंने बीएसए पर 500 रुपये का दंड लगाने का निर्देश दिया। बीएसए कहते रहे कि वह जल्दी में थे और मास्क ऑफिस में छोड़कर चले आए। आइंदा से इस का ध्यान रखेंगे। वहां उपस्थित अन्य लोगों से भी डीएम ने कहा कि वह किसी भी अन्य व्यक्ति से मिलते समय अथवा सार्वजनिक स्थल पर जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। कोविड-19 के खतरे से बचाव का यह एक उपाय है।
No comments:
Write comments