KVS Registration 2020-21 संगठन द्वारा जारी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है।...
नई दिल्ली । KVS Registration 2020-21: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2020-21 में पहली कक्षा कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया 20 जुलाई को आरंभ हुई थी। संगठन द्वारा जारी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 1 में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए इच्छुक पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट, kvsangathan.nic.in या एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करके एडमिशन के लिए रजिट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
यह भी देखें :
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक पैरेंट्स को केंद्रीय विद्यालय एडमिशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज ही दिये गये पंजीकरण के क्लिक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर आवेदन से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के निर्देश दिये गये हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आगे बढ़ने पर अपना वार्ड के दाखिले के लिए रजिट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद जेनेरेट हुए लॉगिन कोड के साथ अपनी जन्म-तिथि और मोबाइल नंबर भरकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद मांगी गयी जानकारियों को भरकर एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के अपलोड करके केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन हेल्पडेस्क
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी या आ रही किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने हेल्पडेस्क स्थापित किया है, जिसके लिए लिंक एडमिशन पोर्टल पर दिये गये हैं। हेल्पडेस्क में देश भर के सभी केंद्रीय विद्यालयों के कॉन्टैक्ट नंबर उपलब्ध कराये गये हैं। साथ ही, संगठन द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों से सम्पर्क करने के लिए फोन नंबर, वेबसाइट और ईमेल आईडी उपलब्ध कराये हैं।
No comments:
Write comments