माध्यमिक शिक्षा के 17 शिक्षकों को राज्य पुरस्कार, राज्य अध्यापक के लिए 9 शिक्षक व मुख्यमंत्री अध्यापक के लिए 8 शिक्षक चयनित
माध्यमिक शिक्षा ने भी गुरुवार को 17 शिक्षकों की राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्रई अध्यापक पुरस्कार देने की घोषणा कर दी। राज्य अध्यापक के लिए नौ शिक्षकों को चुना गया है जबिक मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आठ शिक्षक चुने गए हैं। उधर, शिक्षक दिवस के मौके पर दिए जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार के समारोह की तारीख 6 सितम्बर के बाद तय होगी। राजकीय शोक के कारण समारोह नहीं किया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा में सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों के 9 और मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार में हर मंडल से एक शिक्षक को पुरस्कृत किया जाता है लेकिन इस वर्ष 4-5 मंडल ऐसे रहे जहां से एक भी आवेदन नहीं आया। वहीं कुछ मंडलों में इक्का-दुक्का आवेदन आए लिहाजा केवल 8 मंडलों से ही शिक्षक चुने गए हैं।
सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि के अलावा 2 वर्ष का सेवा विस्तार भी मिलता है। बेसिक शिक्षा में 73 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया है। पहले शिक्षक दिवस का कार्यक्रम 4 सितम्बर को आयोजित किया जाना था लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मृत्यु के कारण हुए राजकीय शोक के चलते इसे टाल दिया गया है।
★ मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
■ जिला अध्यापक स्कूल
● मथुरा शालिनी अग्रवाल किशोरी रमन गर्ल्स इंटर कॉलेज
● मऊ देव भास्कर तिवारी डीएवी इण्टर कॉलेज
● वाराणसी। डा प्रतिभा यादव। आर्य महिला इंटर कॉलेज
● मुजफ्फरनगर। डा कंचन प्रभा। -जैन कन्या इंटर कॉलेज
● प्रयागराज आशीष कु श्रीवास्तव। -एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज
● लखनऊ कृष्ण कुमार शुक्ला -बक्शी का तालाब इण्टर कॉलेज
● बलरामपुर। सरोज सिंह- कस्तूरबा आर्य बालिका इण्टर कॉलेज
● पीलीभीत। राम प्रसाद गंगवार। -डुमण्ड राजकीय इंटर कॉलेज
● फतेहपुर आदेश गंगवार -राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,
★ मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
मण्डल शिक्षक व स्कूल का नाम
● कानपुर राम मिलन सिंह- ओमकारेश्वर सरस्वती विद्याल निकेतन कानपुर नगर
● अलीगढ़ डा सोमवती शर्मा- द्रौपदी देवी जाजू सरकस्वती बालिका इंटर कॉलेज, कासगंज अलीगढ़
● मिर्जापुर स्नेहलता द्विवेदी- स्वामी गोविंदा श्रम बालिका इंटर कॉलेज, कासगंज
● लखनऊ ज्ञानेन्द्र कुमार -लखनऊ पब्लिक कॉलेज, लखनऊ।
● आगरा सोम देव सारस्वत- राम कृष्ण इंटर कॉलेज, आगरा
● प्रयागराज सुशील कुमार तिवारी- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहपुर
● वाराणसी डा कमलेश्वर सिंह- किसान इंटर कॉलेज-वाराणसी
● बरेली अनीता जोशी- वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, पीलीभीत
No comments:
Write comments