माध्यमिक : तबादले के सवा साल बाद भी कार्यमुक्त नहीं हुए 325 शिक्षक, 2019 में विभाग ने किया था ऑनलाइन ट्रांसफर।
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किए गए सवा तीन सौ से अधिक शिक्षकों को अब तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से पहले स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त कर नई जगह कार्यभार ग्रहण कराने और उसके बाद नव चयनित शिक्षकों को तैनाती देने की मांग की है।
जून 2019 में 990 सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे, लेकिन स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक नहीं होने के कारण उन्हें स्थानांतरित जिले में कार्यभार ग्रहण करने का मौका नहीं दिया गया जो शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर निदेशक तक दबाव बनाकर कार्यमुक्त होने में सफल रहे, वे अपने गृहजिले में पहुंच गए। वहीं बाकी शिक्षक तबादला होने के बाद भी उसी स्कूल में सेवा दे रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा कि आगामी दिनों में लोक सेवा आयोग से चयनित हुए सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दी जाएगी। ऐसे में स्कूलों में रिक्त पद भर जाएंगे। 2019 में शिक्षकों का तबादला रिक्त पदों पर ही किया गया था। नई नियुक्ति से पद भरने के कारण सवा साल से अपने गृहजिले के स्कूल में पदभार ग्रहण करने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को मायूसी हाथ लगी।
No comments:
Write comments