फतेहपुर : अब बीईओ को हर माह करने होंगे 40 विद्यालयों के निरीक्षण।
फतेहपुर : कोरोना संक्रमण काल में भले ही परिषदीय विद्यालय बंद चल रहे हों लेकिन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए शासन के निर्देशों पर विभागीय कवायद जारी है। आनलाइन शिक्षा समेत विद्यालयों में चल रही अन्य योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक बीईओ को हर माह कम से कम 40 विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपे जाने की जिम्मेदारी तय की गई है।
अब बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में खंड शिक्षा अधिकारियों का उत्तरदायित्व और बढ़ा दिया गया है क्योंकि योजनाओं में खास प्रगति नहीं नजर आ रही है । ऐसे में सभी बीईओ को महीने में 40 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षकों के शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता पर भी उन्हें नजर रखनी होगी। ऑनलाइन पठन पाठन को और दुररस्त रखने का प्रयास होगा। कोरोना के चलते मार्च से
परिषदीय स्कूल के अलावा अन्य शिक्षण संस्थान बंद है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। मगर उसकी गुणवत्ता मजबूत नहीं है। संसाधनों के अभाव में बच्चे भी शिक्षा की मुख्य धुरी से दूर हैं।
शिक्षा के लिए तलाशे जा रहे विकल्प
बेसिक शिक्षा विभाग क ओर से सीमित संख्या में बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाने और पाठ्य सामग्री को घर तक पहुंचाने जैसे विकल्प भी तलाशने के प्रयास शुरू किए गए हैं। बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि 40 स्कूलों का निरीक्षण करना शुरू करें। स्कूली शिक्षा महानिदेशक की ओर से भी इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। बीईओ बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं पर नजर रखेंगे।
बीईओ को हर महीने 40 स्कूलों का निरीक्षण करना होगा विभिन्न बिंदुओं की गम्भीरता से क्रियान्वयन के लिए ऐसा किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों के अलावा स्वयं और जिला समन्वयक भी समय समय पर निरीक्षण करेंगे। जिससे विद्यालयों के आनलाइन शिक्षा से दूर बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।-शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
No comments:
Write comments