फतेहपुर : स्कूलों में डिजिटल अवस्थापना होगी।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में अब कंप्यूटर, प्रोजेक्ट में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक सहभागिता का सहारा लिया जाएगा। इसके अलावा विद्यालयों को गोद लेने के लिए कहा गया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम संजीव सिंह ने पत्र जारी कर विभिन्न वर्गों से सहयोग की अपील की है।
अपर मुख्य सचिवद्वारा दिशा निर्देशों के तहत डीएम ने पत्र जारी कर बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के संचालितप्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विकास के लिए उसे गोद लिए जाने तथा बेसिक शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए इच्छुक संगठन एवं संस्थाओं के लिए सिद्धांत निर्धारित किए गए हैं। कहा कि अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापना, कम्प्यूटर प्रोजेक्टर व स्मार्ट टीवी आदि न होने के कारण छात्र छात्राएं डिजिटल लर्निंग के तहत शिक्षा से वंचित हैं। विद्यालयों के शैक्षणिक परिवेश में गुणात्मक वृद्धि के लिए ग्राम पंचायत की निधियों से सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से व्यवस्था किया जाना है।
No comments:
Write comments