टेबलेट नहीं बांट पाया विभाग, विरोध के बावजूद शिक्षक प्रेरणा एप डाउनलोड करने को हुए विवश
प्रतापगढ़। कोरोना काल में ऑनलाइन हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अपनी एक मुश्किल को आसान कर लिया है। जो शिक्षक अभी तक प्रेरणा एप का विरोध कर रहे थे, वह अब इसे डाउनलोड कर रहे हैं। विभाग शिक्षकों को टैबलेट तो नहीं बांट पाया, मगर शिक्षकों को एप डाउनलोड करने के लिए विवश कर दिया।
बेसिक शिक्षा विभाग ने बीतेवर्ष शिक्षकों की हाजिरी प्रेरणा एप पर सेल्फी से करने की पहल की तो शिक्षकों ने विरोध करते हुए एप को डाउनलोड करने से मना कर दिया। अब कोरोना काल में विभाग सभी जानकारियां और प्रशिक्षण प्रेरणा एप पर ही दे रहा है। एप को डाउनलोड करना शिक्षकों की मजबूरी हो गई है। अभी स्कूल नहीं खुले हैं, मगर कोरोना काल के बाद विभाग सेल्फी से शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर सकता है। फिलहाल अब शिक्षकों को प्रमोशन, अवकाश की सूचना, सर्विस बुक और एमडीएम की सूचना प्रेरणा एप पर ही मिलेगी। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के अधिकांश शिक्षकों ने प्रेरणा एप को डाउनलोड कर लिया है। शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होकर सहभागी भी बन रहे हैं।
बेसिक शिक्षा की सभी जानकारियां इसी एप पर हैं उपलब्ध, अब इसी पर लगेगी हाजिरी
No comments:
Write comments