अगले सत्र से देशभर में स्नातक के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा, सभी विश्वविद्यालयों के लिए दो विकल्प में होगी परीक्षा।
नई दिल्ली : देशभर में सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में 2021 से एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक में प्रवेश के लिए कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत सामान्य डिग्री के लिए एक परीक्षा होगी। दूसरी विज्ञान, मानविकी, भाषा, कला और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर आधारित विषयों के लिए कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। यह प्रवेश परीक्षा साल में एक या दो बार होगी। प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को दी गई है। इसमें विश्वविद्यालयों की भी राय ली जाएगी।
यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई की बजाय उच्च शिक्षा के लिए देश में एक नियम होगा। सभी तकनीकी व सामान्य विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम की समीक्षा होगी। नए विषयों में परीक्षा की रूपरेखा तय की जाएगी। इसमें तीन और चार साल की डिग्री वाले प्रोग्राम होंगे। विशेष विषयों के लिए अलग प्रवेश परीक्षा होगी। पहले चरण में केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा। इसके बाद अन्य विश्वविद्यालय व कॉलेज जोड़े जाने हैं।
अलग-अलग आवेदन और कट ऑफ से निजात
एक प्रवेश परीक्षा से डीयू जैसे विश्वविद्यालयों में सौ फीसदी कट ऑफ, अलग-अलग आवेदन और प्रवेश परीक्षा से भी निजात मिलेगी। अब एक आवेदन पर सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले, डिग्री प्रोग्राम, फीस, सीट की जानकारी मिला करेगी।
No comments:
Write comments