प्रयागराज : बच्चों की जगह अभिभावक जाएंगे स्कूल, लेंगे होमवर्क।
प्रयागराज : जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला का दूसरा चरण 21 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक स्कूलों के व्हाट्स एप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, उन बच्चों के परिवार में पढ़े-लिखे किसी सदस्य जैसे माता, पिता, भाई, बहन, चाचा, चाची को सप्ताह में एक दिन स्कूल आमंत्रित कर पूरे सप्ताह की कार्य योजना और पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
प्रत्येक सोमवार को शिक्षक एक एक घंटे बांटकर अभिभावकों को स्कूल आने का अनुरोध करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शुक्रवार को निर्देशित किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक घंटे में 10 अभिभावकों को बुलाया जाएगा। अभिभावकों के स्कूल आने पर बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि, विषय समझने में आरही कठिनाइयों के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
No comments:
Write comments