चार माह से नहीं मिल रहा कस्तूरबा शिक्षकों को मानदेय
प्रयागराज : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को चार महीने से मानदेय नहीं मिल रहा है।
पिछले दिनों प्रदेशभर में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले प्रकाश में आए थे। अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद सभी जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई। शिक्षकों व कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच भी शुरू की गई। प्रयागराज में संचालित बीस विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के भी अभिलेख सत्यापन के लिए मांगे गए।
इस दौरान सभी कर्मचारियों व शिक्षकों के मानदेय रोक दिए गए। यही वजह है कि मई, जून, जुलाई और अगस्त का पारिश्रमिक कर्मचारियों को नहीं मिला। समन्वयक ताज अंसारी ने बताया कि जिला स्तर पर सभी 243 कर्मियों के अभिलेखों की जांच पूरी कर ली गई है। सभी प्रपत्रों को संबंधित बोर्डो व विश्वविद्यालयों में भी सत्यापन के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक चरण में कोई भी संदिग्ध नहीं प्रतीत हुआ। जल्द ही पारिश्रमिक का भुगतान करा दिया जाएगा।
No comments:
Write comments