फ़तेहपुर : 31277 भर्ती अंतर्गत पुरुष वर्ग को आवंटित विद्यालय आवंटन सूची जारी
फ़तेहपुर : 31277 भर्ती अंतर्गत पुरुष वर्ग को आवंटित विद्यालय आवंटन सूची जारी।
319 नए शिक्षकों को मिले स्कूलों के अलॉटमेंट लेटर
नवनियुक्त महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को ऑनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से स्कूल आवंटन के बाद शनिवार को पुरुष शिक्षकों को स्कूल आवंटन पत्र बांटा गया। हालांकि सुबह से वितरित होने वाले आवंटन पत्र शाम पहर से वितरण शुरू हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा।
जिले में शेष 319 पुरुष शिक्षकों को भी श्निवार को विद्यालय आवंटन कर दिया गया। शासन से रोस्टर के हिसाब से स्कूलों का वितरण किया गया। सूबे में प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत पहली शिफ्ट में को 475 सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए दो दिन काउंसिलिंग हुई थी। डायट परिसर में 29 व 30 अक्तूबर को 120 महिला व दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऑनलाइन स्कूलों का आवंटन हो गया।
बचे 319 शिक्षकों स्कूल आवंटन पत्र देने के लिए बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं यूआरसी परिसर में क्रमांक के आधार पर वितरण की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारियों की सौंपी थी। लेकिन शासन से पत्र आने में देर होने के कारण शिक्षक पूरा दिन इंतजार करते रहे। शाम पहर यूआरसी से शिक्षकों को स्कूल आवंटन पत्र वितरित किए गए। इन सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तीन नवम्बर तक सम्बंधित स्कूलों में सहायक शिक्षक पद पर चार्ज लेना होगा। बीएसए ने बताया कि शासन से रोस्टर के हिसाब से शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया गया है। रोस्टर आने में देर होने से थोड़ा देर हुई लेकिन सभी को विद्यालय आवंटन कर दिए गए हैं।