यूपी बोर्ड : हाईस्कूल- इंटरमीडिएट परीक्षा में कम हो गए 1.18 फीसदी परीक्षार्थी।
परीक्षा वर्ष हाईस्कूल इंटर कुल
2019-2020 30.33 25.67 56.01
2018-2019 31.92 26.03 57.95
2017-2018 36.55 29.81 श् 66.37
आंकड़े एक नजर में
हाईस्कूल संस्थागत: 2963687
हाईस्कूल व्यक्तिगत: 18064
हाईस्कूल में आए कुल आवेदन: 2981751
इंटर संस्थागत 24805641
इंटर व्यक्तिगत: 72822
इंटर में आए कुल आवेदन: 2553386
बोर्ड परीक्षा के लिए आए कुल आवेदन 5601034
विस्तार
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने के बाद भी परीक्षार्थियों की संख्या में 65895 की कमी दर्ज की गई है। बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार हाईस्कूल में 29.82 लाख एवं इंटरमीडिएट में 25.53 लाख छात्रों ने आवेदन किया।
इस प्रकार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलाकर कुल 5535137 छात्रों ने आवेदन किया। बोर्ड की ओर से कोरोना, बाढ़ के चलते पहले दो चरण में आवेदन कम आने के बाद छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। दो बार आवेदन की तिथि बढ़ाने के बाद भी पिछले वर्ष की अपेक्षा छात्रों की संख्या में 65895 की कम हो गई।
बोर्ड कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5601034 आवेदन आए थे जबकि 2021 के लिए यह संख्या कम होकर 5535137 पहुंच गई, जो पिछले वर्ष से 65895 अर्थात 1.18 फीसदी कम है। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा फार्म के साथ आधार अनिवार्य करने, दूसरे प्रदेशों एवं पड़ोसी देशों के छात्रों पर अंकुश लगने के बाद यह संख्या कम हो रही है।
पिछले वर्ष से लगातार इस संख्या पर अंकुश लग रहा है, अबकि बार कोरोना संकट के चलते दूसरे प्रदेशों के परीक्षार्थियों का यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने पर पूरी तरह से रोक दिया है।आंकड़ों को देखें तो 2016 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 67.93 लाख थी जबकि 2021 में यह संख्या पहुंचकर 55.35 हो गई। इस प्रकार बीते छह वर्ष में बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में 12.58 लाख की कमी दर्ज की गई है।
यूपी बोर्ड : 55.35 लाख विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा, घटे आवेदक।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की वर्ष 2021 की परीक्षा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 55.35 लाख छात्र-छात्राएं देंगे क्योंकि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 55 लाख 35 हजार 137 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार हाई स्कूल में 29.82 लाख एवं इंटरमीडिएट में 24.43 लाख छात्र छात्राओं ने आवेदन किए हैं। वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5601034 आवेदन आए थे जबकि वर्ष 2021 के लिए यह संख्या कम होकर 5535137 पहुंच गई।
यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल संस्थागत में 2963687 हाईस्कूल व्यक्तिगत में 18,064, कुल 2981751 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया हैं। वहीं, इंटर संस्थागत के लिए 2480564 और इंटर व्यक्तिगत के लिए 72,822 ने आवेदन किया है। कुल मिलाकर इंटर में 2553386 ने आवेदन किया।
No comments:
Write comments