फतेहपुर : दिव्यांग व महिला शिक्षकों को हुआ विद्यालय आवंटन, पुरुषों को आज होगा विद्यालय आवंटन।
फतेहपुर : जिले में 475 सहायक अध्यापकों के लिए स्कूल आवंटन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवंटन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को शेष 27 महिला अभ्यर्थी मिलाकर कुल 147 को पसंदीदा स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। इसके बाद 328 पुरुष अभ्यर्थियों की सूची शासन को रोस्टर बनाने के लिए भेज दी गई। पहले दिन गुरुवार को 120 अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किए जा चुके हैं। शनिवार को रोस्टर जारी हो सकता है।
जिले में 508 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में 475 ने काउंसलिंग कराई थी। काउंसलिंग के बाद इन शिक्षकों को नगर संसाधन केंद्र में ज्वाइन करा दिया गया था। इनमें 13 निशक्त और 107 महिला स्कूलों को पहले दिन गुरुवार को स्कूल आवंटित किए गए थे। अंतिम दिन शुक्रवार को स्कूल आवंटित करने के लिए 27 महिलाएं बची थी। इन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने सुबह पसंदीदा स्कूल आवंटित कराकर पुरुष अभ्यर्थियों की सूची रोस्टर बनाने के लिए शासन को भेज दी है। इस दौरान डायट प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पुरुष अभ्यर्थियों की अंतिम सूची में हस्ताक्षर बनाकर शासन को भेजा है।
आज बंटेंगे स्कूल आवंटन पत्र, चार काउंटर बनाए गए।
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग शनिवार को दोपहर 12 बजे से नव नियुक्त 475 सहायक अध्यापकों को स्कूल आवंटन पत्र वितरित करेगा। स्कूल आवंटन पत्र बांटने के लिए चार काउंटर बनाकर बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो काउंटर बीईओ नगर कार्यालय और इतने ही काउंटर महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगाकर स्कूल आवंटन पत्र वितरण की तैयारी की गई है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नगर बीईओ कार्यालय में क्रम संख्या एक से 80 तक के अभ्यर्थी को स्कूल आवंटन पत्र बीईओ नगर नाहिद इकबाल फारुकी, यहीं पर दूसरे काउंटर में बीईओ बहुआ देवेंद्र वर्मा क्रम संख्या 81 से 180 तक के अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटन पत्र बांटेंगे। महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय निकट पुरानी तहसील में बीईओ हसवा मुक्तेश गुप्ता क्रम संख्या 161 से 240 तक तथा यहीं बने दूसरे काउंटर में बीईओ खजुहा राजीव गंगवार क्रम संख्या 241 से लेकर सभी स्कूल आवंटन पत्रों का वितरण करेंगे।
फतेहपुर : पहले दिन 120 नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय।
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के नवनियुक्त 120 सहायक अध्यापकों को स्कूल का आवंटन किया गया। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में 107 महिला अभ्यर्थियों ने स्कूलों का चयन किया। स्कूल चयन करने वालों में तीन महिला और 10 पुरुष निःशक्त अभ्यर्थियों ने भी स्कूलों का चयन किया। इसके बाद यह स्कूल लॉक कर दिए गए।
दो दिनी स्कूल आवंटन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 27 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके पहले शासन से मिली 1086 स्कूलों की सूची में 1900 रिक्तियों की सूची का अधिकारियों ने विधिवत अवलोकन कर स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू कराई। कमेटी अध्यक्ष डायट प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित करने के बाद 328 पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टर से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। कमेटी के समक्ष रिक्त स्कूलों की सूची और अभ्यर्थियों के नामों की सूची शासन को भेज दी जाएगी। यहां से रोस्टर बनाकर स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसमें जिले स्तर का कोई भूमिका नहीं होगी।
No comments:
Write comments